About

हमे जीवन मे हार मानना नही पसन्द है हमे बुलंदी छूने के लिए हर चुनौती का सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहती हूँ मेरा सपना है कुछ ऐसा अच्छा काम करूँ कि मरने के बाद भी मेरा नाम लोग याद करे |
(सुधा रानी गुप्ता)

 

मेरा जन्म सन् 2 फरवरी 1974 फैजाबाद रूदौली मे हुआ है मेरे पिता का नाम शिवराम कौशल एवं मेरी माॅं का नाम स्वर्गीय मनोकामनी देवी था मेरे तीन भाई है और तीन बहन है मेरी प्रारम्भिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा दोनो रूदौली बाराबंकी मे हुई है और मैने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी सेे साहित्य किया है एंव सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी सेे ही मैने आचार्य साहित्य किया है मेरी नौकरी अनैाप शिक्षाकेन्द्र सुपरवाइजर के पद पर सरकारी नौकरी इन्टर मे ही लग गयी थी यह नौकरी मैने दो साल तक की फिर मेरी शादी के कारण उसे छोडना पडा मेरी शादी सन् 27 जनवरी 1995 कानपुर मे हुई मेरे पति का नाम श्री अनिल कुमार गुप्ता है मेेरे तीन बच्चे है दो बेटे एक बेटी और मेरे यहाॅॅं एक मीठू है
मेरा बचपन से ही शौख था खाना बनाने का और नयी नयी डिश सीखना
और मेरी डिश सबको पसन्द आती मै कही भी जाती हूॅ तो तुरन्त सबसे घूल मिल जाती हूॅ मुझे अपनी फैमली के साथ घूमना ढाबा का खाना खाना बहुत पसन्द है मुझे अक्सर लोग कहते थे की आप की कुुकिंग बहुत अच्छी है आप कुकिंग क्लास शुरू करे तो मेरे बच्चो ने और मेरे पति ने हमे हौसला दिया तो हमने अपनी एन्वस्री के ही दिन फिर हमने यूटुयूब चैनल मे कुकिगं सीखना शुरु किया ये मेरा शौक है ये मेरा सपना है जो मेरा सपना यूटुयूब चैनल मे पूरा हो रहा है