अमृत धारा एक ऐसी दवा है जो कई बीमारियों का आसानी से उपचार करती है। अमृत धारा गर्मियों में पिया जाता है जैसे गैस की समस्या पेट संबंधी बीमारियों जैसे पेट दर्द, दस्त, गैस की समस्या में 2 बूंद अमृत धारा शक्कर में डालकर खा ले। दांतों में दर्द हो तो रूई से दाँत के अंदर लगाने से दर्द दूर होता है खाने के बाद ठंडे पानी में 2 बूंद अमृत धारा मिलाकर पीने से खाना जल्दी पचता है। और बदहजमी की शिकायत भी नहीं रहती छालों में भी अमृत धारा बहुत फायदेमंद है।
सामग्री
- देसी कपूर सत्त- 5 ग्राम (Desi Camphora crystals- 5 gm)
- पिपरमिंट सत्त- 5 ग्राम (Peppermint crystals- 5 gm)
- अजवाइन सत्त- 5 ग्राम (Carom seeds crystals- 5 gm)
बनाने की विधि
एक कटोरी देसी कपूर सत्त, पिपरमिंट सत्त और अजवाइन सत्त मिलाकर किसी ढक्कन से ढक दे।
जब तीनों सामग्री अच्छे से घुल जाये तो इसे किसी शीशी में भर ले आपका अमृत धारा बनाकर तैयार है।
ध्यान दे:
अमृत धारा 10 साल के नीचे बच्चों के लिए नहीं है।