Aloo Bread Balls | स्वादिष्ट आलू ब्रेड बॉल | Bread Balls

0
bread balls

आलू ब्रेड बॉल एक इंडियन रेसिपी है। इस आप चाय के साथ खाने के साथ स्नैक के साथ भी खा सकते है। यह एक स्वादिष्ट रेसिपी है। यह रेसिपी सब लोगो को यह पसन्द आती है ।

bread balls bread balls

सामग्री

  • वाइट ब्रडे 8 से 9 स्लाइस
  • तलने के लिये घी
  • एक कटोरी बारीक कटी हरी घनिया
  • उबला हुआ आलू 8 से 9 pcs
  • स्वाद अनुसार नमक
  • बारीक कटा प्याज 1 pcs
  • बारीक कटा टमाटर 2 pcs
  • जीरा 1 tsp
  • हरी मिर्च फ्लेक्स 1 pcs
  • आमचूर पाउडर 1/2 tsp
  • धनिया पाउडर 1 tsp
  • हल्दी पाउडर 1 tsp
  • गरम मसाला 1/2 tsp
  • कदूकस की गयी अदरक 1 inch
  • लाल मिर्च पाउडर 1 tsp
  • हीगं पाउडर 1/2 tsp
  • ताजा पानी. 1 cup
  • सजाने के लिये-ः मीठी चटनी ए बारीक कटी हरी घनिया

 बनाने की विधि

आलू को छिलकर कदूकस कर ले फिर गैस पर तवा को चढा उसमे 1 चम्मच घी डाल कर गर्म होने दे। जब घी गर्म हो जाये तो उसमे हीगं पाउडर. जीरा प्याज डाल मुलायम कर ले अब इसमे हल्दी पाउडर बारीक कटा टमाटर डालकर टमाटर को तब तक चलाये जब तक टमाटर मुलायम ना जाये अब इसमे आमचूर पाउडर धनिया पाउडर हरी मिर्च फ्लेक्स अदरक लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला स्वाद अनुसार नमक डालकर मिला दीजिये अब इसमे आलू कदूकस किये डालकर अच्छे से मिला दे।bread balls bread ballsफिर इसमे उपर से बारीक कटी हरी घनिया डालकर ठण्डा करने के लिये रख दे फिर दूसरी तरफ पानी को गुनगुना गर्म कर ले अब बेड को पानी मे बोरीये और हाथो से इसका पानी निकाल दे फिर इसमे आलू का भरता भर दे और बे्रड को गोल कर ले अब इसको 10 से 15 मिनट के लिये फ्रिज मे रख दे सेट होने के लिये अब गैस पर कडाही को चढा उसमे घी डाल कर गर्म होने दे।bread balls

जब घी गर्म हो जाये तो उसमे एक एक के सारे आलू ब्रेड बॉल डाल दे। ज्यादा गर्म तेल नही होना चाहिये इसे धीमी आचॅ मे सेके। जब ये गोल्डन ब्राउन हो जाये तो उसे किसी प्लेट मे निकाल लीजिये।bread balls bread ballsनिकालते समय कलछी को तेडी कर दे ताकी सारा एस्टृ घी कडाही मे निकल जाये। इसे मीठी चटनी बारीक कटी हरी घनिया डाल कर सजाये। आप का आलू ब्रेड बॉल तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here